द गर्ल इन रूम 105–८३
अध्याय 15
ने चाय पीते हुए मैने मिसेज़ सक्सेना को इस केस के बारे में तमाम जानकारियां दीं, बस सक्सेना ने जारा के साथ क्या करने की कोशिश की थी. इस डिटेल को अभी छोड़ दिया।
और इसीलिए हम यहां आए हैं। हम हर उस शख्स से बात करना चाहते हैं, जो ज़ारा को जानता था। जब
तक हम वास्तविक अपराधी का पता नहीं लगा लेते, पुलिस उस बेगुनाह वॉचमैन को नहीं जाने देगी।' लेकिन तुम मुझसे क्यों बात करना चाहते हो?' मिसेज सक्सेना ने आश्चर्य से कहा। मैं तो एक-दो बार के अलावा उससे कभी मिली नहीं, और वो भी तब जब में प्रोफ़ेसर सक्सेना के ऑफिस में थी। वो मुझे एक अच्छी लड़की लगती थी।"
"क्या प्रोफेसर सक्सेना अपने स्टूडेंट्स के साथ फ्रेंडली हैं?" सौरभ ने कहा । इस सवाल से मिसेज़ सक्सेना चौक गई।
"ज्यादा तो नहीं। वो अपने काम में ही इतने खोए रहते हैं। वैसे भी वो फ्रेंडली पर्सन नहीं हैं। मुझसे पूछो तो उनका मुह हमेशा फूला ही रहता है,' मिसेज सक्सेना ने कहा।
"क्या वो कभी अपने पीएचडी स्टूडेंट्स से मिलने उनके हॉस्टल में जाते हैं?" "कभी नहीं। वो डीन और उनके गाइड हैं, वो क्यों जाएंगे?" मिसेज़ सक्सेना ने मेरे सवाल से थोड़ा आहत
होते हुए कहा।
"मिसेज सक्सेना, सर पिछले तीन महीने में जारा से मिलने आठ बार उसके हॉस्टल गए थे, सौरभ ने कहा।
"क्या?" "यह हॉस्टल रजिस्टर में दर्ज हैं,' मैंने कहा 'मुझे आपको यह बताते हुए अफसोस हो रहा है, मिसेज़ सक्सेना, लेकिन मेरा मानना है कि सर को जारा में एक्स्ट्रा इंट्रेस्ट था।'
"एक्स्ट्रा?" उन्होंने कंफ्यूज्ड स्वर में कहा। चालीस साल की उम्र में केवल चारदीवारी तक सिमटकर रह जाने वाली मिसेज़ सक्सेना के लिए किसी कंट्रोवर्सी या स्कैंडल की परिभाषा ज्यादा से ज्यादा यही हो सकती थी
कि उनकी मेड सर्वेट लगातार दो दिन काम करने ना आए।
*ये जारा के साथ रिलेशनशिप चाहते थे, मैंने शांत स्वर में कहा। उन्होंने उसके सामने कई बार इसका प्रस्ताव रखा था।
“क्या?" मिसेज सक्सेना का दम फूल गया। किचन में प्रेशर कुकर की सीटी बजने से हमारा ध्यान भटका । 'काली दाल एक रही है?" सौरभ ने सूंघते हुए कहा। मैंने उसे घूरकर देखा।
मिसेज़ सक्सेना बिफर पड़ीं।
रिसर्चर्स में से एक हैं?"
कुकर की सीटी फिर बजी। सौरभ सोफे से उठकर खड़ा हो गया।
मैं जाकर गैस बंद कर आता हूं, मिसेज सक्सेना, उसने कहा। काली दाल के लिए दो सीटी बहुत
उन्होंने चुपचाप सिर हिला दिया।
"मिसेज़ सक्सेना, मुझे आपको यह सब बताते हुए बहुत अफ़सोस हो रहा है, मैंने धीमे से कहा।
“यह हंड्रेड परसेंट नॉनसेंस है। हंड्रेड एंड बन परसेंट। क्या इसका कोई सबूत है?" उन्होंने कहा ।
'अगर न्यूज़ से ही आप अनकम्फर्टेबल हो गई हैं तो प्रूफ से क्या होगा?"
क्या प्रूफ है?"